

जालंधर छावनी पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीश तोखी ) गत दिवस जालंधर छावनी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे जगबीर बराड़ चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। आज उनके घर बधाइयां देने वालों का तांता लगा रहा, पार्टी व उनके समर्थकों द्वारा उनका मुंह मीठा कर उन्हें बधाई दी गई, वही पंजाब दैनिक न्यूज़ से बात करते हुए जगबीर सिंह बराड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान उनके पुराने मित्र हैं और मित्रता निवाने और जालंधर छावनी के लोगों के विकास के लिए वह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं और जालंधर छावनी के विकास के लिए दिन रात प्रयास करते रहेंगे, जंगल स्वामी के लोगों को आ रही समस्याओं का जल्द से जल्द हल करवाया जाएगा, गौरतलब है कि कई अकाली व कांग्रेसी नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इसे लेकर आम आदमी पार्टी के वर्करों में खासा उत्साह है।

