(पंजाब दैनिक न्यूज़ ) गत दिनों की सगाई के बाद IPS ज्योति यादव और हरजोत सिंह बैंस का विवाह कैबनिट मंत्री हरजोत बैंस और आईपीएस ज्योति यादव आज शादी के बंधन में बंध गए। गुरुद्वारा बिभोर साहिब में आनंद कार्ज हुए। आईपीएस अधिकारी ज्योति यादव के साथ गुरुद्वारे साहिब में ही हरजोत सिंह बैंस का विवाह हुआ।
