







जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीष तोखी ) जालन्धर कमिश्नरेट पुलिस में एक बड़ा फेरवदल किया गया है । जालन्धर कमिश्नर ऑफिस की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, थाना प्रभारी नवदीप सिंह को थाना रामामंडी का इंचार्ज बनाया गया है। उधर एसएचओ अजायब सिंह को रामा मंडी से पुलिस लाइन भेजा गया है। एसएचओ गुरुप्रीत सिंह को पुलिस थाना 2 से पुलिस थाने 8 में भेजा गया है। हरदेव सिंह को थाना नई बरदारी से पीएस 2 का एसएचओ बनाया गया है। बलजिंदर सिंह को पुलिस लाइन से कैंड थाने में भेजा गया है । निरलेप सिंह को कैंट थाने से पुलिस लाइन बुलाया गया है। वहीं संजीव कुमार को डिवीजन 8 से कमिश्नर ऑफिस के साथ संबंद्ध किया गया है। ये सभी ट्रांसफर तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं।










