भोगपुर (पंजाब दैनिक न्यूज़) पंजाब तकनीकी शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन के और हलका आदमपुर से कांग्रेस के गर इंचार्ज मोहिंद्र सिंह के.पी की तरफ से ब्लाक भोगपुर में करोड़ों रुपए के की विकास कार्यों के उद्घाटन किए गए। बीच इन उद्घाटनी समागमों में पंचायत में समिति भोगपुर के चेयरमैन सतनाम का सिंह कौहजा विशेष तौर पर उनके साथ थे। के.पी. की तरफ से स्व. गुरप्रीत सिंह गोपी यादगारी 2 सडकें गांव भट्टियां से जोड़ा, भट्टियां से खरल कलां का नींव पत्थर रखा Iगांव भट्टियां और दाऊदपुर पानी की टंकी का नींव पत्थर रखा गया। जीत इसके इलावा भोगपुर शहर में रेलवे रोड को नैशनल हाईवे के साथ जोड़ती सड़क का नींव पत्थर रखा गया। इस सड़क पर 24 लाख रुपए करीब लागत आएगी। के.पी की तरफ से भोगपुर शहर की कई दशकों से लटकती मांग को पूरा करते हुए नी भोगपुर शहर में सीवरेज डाले जाने के काम का नींव पत्थर रखा गया, वे जिसकी अनुमानत लागत 3 करोड़ अ 63 लाख रुपए आएगी।





इस उपरांत भोगपुर शहर के वार्ड नए डल्ली में विकास के अलग-अलग काम जिनकी लागत 50 लाख रुपए के करीब बताई जा रही है का उद्घाटन किया गया। शहर के इन समागमों में राज कुमार राजा, बीबी विदवंत कौर, जसपाल सिंह, सचदेवअटवाल, मुनीश सुखीजा, सीवरेज बोर्ड अधिकारी, प्रधान परमन्दिर सिंह मल्ली आदि उपस्थित थे।
