







जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़)जालंधर से दुःखद घटना सामने आई है। जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय मार्ग पर फोकल प्वाइंट से वासिप लौट रहे कार सवार में मशहूर नगीना पंसारी के परिवार के सदस्यों में से 3 की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कनव अग्रवाल पुत्र मधूसुधन अग्रवाल निवासी जिला जालंधर अपने परिवार समेत माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रहे थे। जब वह फोकल प्वाइंट टांडा उड़मुड़ नजदीक पहुंचे तो उनकी कार पुल से टकरा गई। इस दौरान कनव अग्रवाल की पत्नी महक अग्रवाल,बेटी वृंदा और मां रेनू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कनव खुद बुरी तरह घायल हो गया। उसे स्थानीय लोगो की तरफ से कार से बाहर निकाला गया और सरकारी अस्पताल टांडा पहुंचाया गया। वहीं हालत गंभीर देखते उसे आगे रैफर कर दिया है Iइसकी जानकारी देते हुए उनके रिश्तेदार अंकित ने बताया कि उनका परिवार माता वैष्णों देवी के दर्शन कर के आ रहा था, इसी दौरान सड़क हादसे में परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई, जबकि कनव का अस्पताल में इलाज चल रहा है।










