
जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़ ) जालंधर की मकसूदां सब्जी मंडी में ब्लास्ट की खबर है। बताया जा रहा है कि सब्जी मंडी के एक दुकान में ब्लास्ट हुआ है, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है।जानकारी के मुताबिक मकसूदां सब्जी मंडी में आज सुबह एक दुकान में गैस सिलैंडर फट गया है, जिससे जोरदार धमाका हुआ है। धमाका इतना जोरदार था कि आस-पास की दुकानों की खिड़कियां हिल गई हैं।मकसूदां सब्जी मंडी के दुकान में गैस सिलैंडर फटने से कई लोगों के घायल होने की खबर है। ब्लास्ट के बाद वहां अफरातफरी मच गई है। सुबह के समय सब्जी मंडी में काफी भीड़ होती है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
