







(पंजाब दैनिक न्यूज़) राजस्थान के उदयपुर में दर्जी की गला काटकर हत्या मामले के बाद पूरे राज्य में अलर्ट है. इस घटना के बाद राज्य में कई जगहों पर पथराव और आगजनी की घटनाएं भी सामने आई हैं. एहतियातन के तौर पर प्रशासन ने कई जिलों में कर्फ्यू लगा दिया है. इस मामले में जिहादी ग्रुप के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. इसके चलते NIA के सीनियर रैंक के अधिकारियों की टीम उदयपुर भेजी गई. IB के अधिकारी केद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर लार्जर कॉन्सपिरेंसी देखेंगे. उदयपुर हत्याकांड मामले का आतंकी कनेक्शन सामने आया है. आरोपी गौस मोहम्मद ने साल 2014-15 में पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली थी.NIA ने राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या की घटना में मामला दर्ज किया है. मामला दर्ज होने के बाद एनआईए की टीमें उदयपुर पहुंच चुकी हैं और मामले की त्वरित जांच के लिए अपेक्षित कार्रवाई पहले ही शुरू कर दी गई है.
उदयपुर हत्याकांड मामले को लेकर मंत्री प्रताप सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा ये हत्याकांड दिल दहला देने वाला है. आरोपियों को ठोक देना चाहिए. मैं अगर मौके पर होता तो ठोक देता. ऐसी घटनाएं बर्दाश्त के काबिल नहीं हैं. सरकार को इन दोनों आरोपियों को फांसी की सजा देनी चाहिए. भारतीय जनता पार्टी इस मामले में राजनीति न करे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार ने तुरंत एक्शन लिया है.उदयपुर हत्याकांड में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के सीएम अक्सर अपनी जिम्मेदारी से बचते हैं. ऐसा पहले भी कई बार देखा गया है लेकिन इस बार तो हद हो गई. उन्होंने कहा कि राजस्थान में ऐसी कई वारदातें सामने आई हैं.










