







जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) जालंधर के बस्ती बावा खेल में नहर में सुबह लाश तैरती हुई मिली । लाश मिलने के बाद पुलिस को सूचित किया गया। नहर का पानी रुका हुआ था। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक जेसीबी मंगवाकर पानी खोला गया। पुलिस के मुताबिक लाश पुरुष की है और आशंका है कि हत्या कर शव नहर में फैंका गया है। पानी के साथ बहकर लाश आगे निकल गई। लाश की हालत देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कई दिनों से पानी में पड़ी थी। इन दिनों नहर में पानी बंद रहने के कारण नहर में पानी रुका हुआ था। लोग नहर में कूड़ा फेंकते हैं जिस कारण रुके हुए पानी में गंदगी बहुत ज्यादा हो जाती है। इसी दौरान नहर में पड़ी इस लाश का किसी को पहले पता नहीं चला।लाश की हालत देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कई दिनों से पानी में पड़ी थी। इन दिनों नहर में पानी बंद रहने के कारण नहर में पानी रुका हुआ था। लोग नहर में कूड़ा फेंकते हैं जिस कारण रुके हुए पानी में गंदगी बहुत ज्यादा हो जाती है। इसी दौरान नहर में पड़ी इस लाश का किसी को पहले पता नहीं चला।जब लाश ऊपर आई तो लोगों को इसकी जानकारी मिली। नहर में लोगों की डिमांड के मुताबिक नहरी विभाग पानी छोड़ता है। धान का सीजन 15 जून से शुरू होने वाला है तो अब पानी छोड़ा जाना था।










