







अमृतसर (पंजाब दैनिक न्यूज़) कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर को बड़ी सफलता हासिल हुई हैI अमृतसर में दिन चढ़ते ही पत्नी के साथ गुरूदवारे जा रहे पति को रास्ते में रोककर गोलिया मारकर हत्या करने के मामले को अमृतसर पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ट्रेस कर दो लोगों को गिरफ़्तार किया है। जिसमें मृतक की पत्नी ही मास्टर माइंड निकली।अमृतसर के छेहरटा के काला गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. 35 वर्षीय हरविंदर सिंह सात दिन पहले दुबई से घर आया था। तड़के 3.30 बजे अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर श्री हरमंदिर साहिब के लिए निकले. पुलिस ने मृतक की पत्नी सतनाम कौर को गिरफ़्तार किया है जिसके साथ उसके प्रेमी को भी। पूछताछ में उन्होंने बताया कि पति दुबई में रहता था जो वापिस आया ओर पत्नी की प्रेम कहानी में रोड़ा बनने लगा जिस कारण पत्नी ने आशिक से मिलकर उसकी हतया की कहानी रच डाली। पत्नी को पति के गोली मरवाने के लिए रिवाल्वर नहीं मिली तो रिश्तेदार की लाइसेंसी रिवाल्वर उसके 2.70 लाख देकर ली। सतनाम कौर ने बताया कि विदेश से आए पति को उसके अवैध संबंधों का पता चल गया था।










