







अमृतसर ( पंजाब दैनिक न्यूज़ ) पंजाब में जब से आम पार्टी की सरकार बनी है तब से गोली चलना आम बात हो गई है I पंजाब में अपराधिक मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं I पंजाब के जिला अमृतसर से बड़ी खबर सामने आ रही है I अमृतसर में रविवार सुबह करीब सवा 3 बजे दो अज्ञात युवकों ने एक व्यक्ति की गोलियां मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान हरिंदर सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी घनूपुर काले के रूप में बताई जा रही है। आपको बता दें कि मृतक अभी कुछ दिनों पहले ही दुबई से अमृतसर वापस लौटा था। गौरतलब है कि गत दिवस शनिवार को सुल्तानविंड रोड पर एक कांग्रेसी पार्षद के बेटे ने भी पुलिस की मौजूदगी में गोलियां चलाई थीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिंदर सिंह सुबह अपनी पत्नी सतनाम कौर व अपनी दो लड़कियों 5 वर्षीय व दूसरी 8 महीने के साथ एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जवार से माथा टेकने जा रहे थे। इस दौरान जब वह हरकिशन नगर मोड़ से स्थानीय रोड़ पर पहुंचे तो उसी समय एक मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उन्हें घेर लिया बताया जा रहा है कि मृतक ने पहले उन दोनों युवकों का डटकर सामना किया। इस दौरान आरोपियों ने हरिंदर की पहले मारपीट की और उसके बाद उस पर 2 गोलियां चला दीं। इनमें से एक गोली हरिंदर के सिर पर लगी, इसके बाद उसकी मौत हो गई पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है I










