







जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़ ) पंजाब भर में लगातार गोली में गोली चलना आम बात हो गई है, अमृतसर के बाद देर रात जालंधर के सोढल इलाके में देर रात गोली चलने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार सोढल रोड पर दवाई का कारोबार करने वाले सौरव व गौरव निवासी किशनपुरा, दो दोस्त जब विटारा ब्रेज़्ज़ा गाड़ी में जा रहे थे तो उन पर कातिलाना हमला करते हुए गोली चलाई गई। प्रत्यक्षदर्शियों अनुसार शेरू नामक युवक के साथ उक्त 2 दोस्तों की बहस हुई जिसके पश्चात गोली चलने का मामला घटित हुआ। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है।आपको बता दें कि पंजाब के अमृतसर में आज ही आम आदमी पार्टी के पार्षद के पुत्र ने कई राउंड गोलियां चलाई और एक व्यक्ति की हत्या कर दी।










