







जालंधर कैंट (पंजाब दैनिक न्यूज़) दीप नगर जालंधर कैंट एक गली में 2 महीने के अंतराल में तीसरी चोरी होने से लोगों में दहशत का माहौल है। दीप नगर की इस गली मे तकदीर कुमार नामक व्यक्ति के घर में चोरों ने हाथ साफ किए। चोर घर से नकदी और स्वर्णाभूषण लेकर फरार हो गए। पंजाब दैनिक न्यूज़ से बात करते हुए रजनीश सहगल ने कहा कि पुलिस को दीप नगर में गश्त बढ़ानी चाहिए सहगल ने कहा कि पिछले कुछ समय से शहर में चोरी, स्नैचिंग और अन्य आपराधिक घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। आम जनमानस खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। कानून-व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा बन चुका है। रजनीश सहगल ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि एक तो दीप नगर व आसपास के इलाकों की सुरक्षा बढ़ाई जाए और दूसरा चोरी की जो वारदातें हुई हैं उन्हें जल्द से जल्द ट्रेस करके चोरों को गिरफ्तार किया जाए। इस मौके पर सोम दत्त धुन्ना, राजकुमार, भारत केडिया, समीर थापर, मोहिंदर पाल, करण कुमार, आर.सी. चोपड़ा, रविंदर खोसला संजीव कुमार,केवल कुमार व अन्य इलाका निवासी मौजूद थे।










