
जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीश तोखी ) पंजाब में आप सरकार आते ही कांग्रेसी नेताओं को टारगेट करने का काम शुरू हो गया है। जालंधर के घास मंडी के पास श्माशान घाट के साथ कई साल पुरानी कालोनी को अवैध बताकर आज नगर निगम की टीम ने डिच चला दी। जिससे वहां भारी हंगामा हुआ। नगर निगम की टीम ने आज घास मंडी के पास श्माशान घाट के साथ लगती कई साल पुरानी पर डिच चला दी। यह कालोनी कांग्रेस नेता की बताई जा रही है। वेस्ट हलके में आज सुबह कार्रवाई की गई। सूचना मिलते ही कांग्रेसी नेता मेजर सिंह खुद मौके पर पहुंचे हालांकि निगम की टीम की ओर से काफी हिस्सा ध्वस्त किया जा चुका था इस दौरान निगम अफसरों की कांग्रेस नेता से कुछ बहस भी हुई l यहां यह बता दें कि यह कॉलोनी लगभग 3 एकड़ में काटी जा रही थी। कांग्रेसी नेताओं ने जमीन के सभी दस्तावेज दिखाए। इस दौरान हंगामा भी हुआ। एमटीपी मेहरबान सिंह ने बताया कि निगम किमश्नर दीपशिखा शर्मा के निर्देश पर आज एटीपी विकास दुआ और उनकी टीम ने वेस्ट हलके में कार्ऱवाई कर रही है। वहीं, एटीपी विकास दुआ ने बताया कि कालोनी में ही हैं, लेकिन अभी दस्तावेज चेक किए जा रहे हैं, वही कांग्रेसी नेता मेजर सिंह अपने साथियों सहित नगर निगम कमिश्नर से मिलने के लिए रवाना हो गए I
