







जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) पंजाब के जिला जालंधर में लगातार अपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं I ऐसा ही एक मामला जालंधर के मकसूदां थाने से कुछ ही दूरी पर सैक्रिड हार्ट अस्पताल के पास पेट्रोल पंप के कारिंदे से 3 लाख रुपये के करीब लूट लेकर बाइक सवार लुटेरे फरार हो गए हैं। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों में दहशत फैल गई है। मिली जानकारी के मुताबिक पेट्रोल पंप का कर्मचारी एचडीएफसी बैंक में पैसे जमा करवाने के लिए गया था। जहां लुटेरों ने थाने से कुछ ही दूरी पर वारदात को अंजाम दे दिया। घटना की सूचना मिलते ही मकसूदां थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है।गौर हो कि जालंधर में पुलिस की सख्ती के बावजूद लुटेरों के हौंसले बुलंद है। आए दिन चोरी और लूट की वारदातें सामने आ रही है। जिले में क्राइम का ग्राफ एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो गया है। जोकि पुलिस के लिए सिर दर्द बना हुआ है। हालांकि जिले की कुछ वारदातों में पुलिस को सफलता हासिल भी हुई है। लेकिन जिले में वारदातें कम नहीं हो रही। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा I










