जम्मू ( पंजाब दैनिक न्यूज़ ) श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा में इस बार हिमलिंग स्वरूप में विराजमान भगवान शंकर और मां पार्वती के दर्शन करने में श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं होगी। श्रद्धालु अब पवित्र हिमलिंग के खुले दर्शन कर सकेंगे। हिमलिंग वाली जगह के आगे बीते 15 साल से लगाया लोहे का जंगला हटा लिया है। इसकी जगह अब मजबूत कांच की दीवार बनाई गई है। यात्रावधि में हिमलिंग स्वरूप भगवान शिव विराजमान रहें इसके लिए पवित्र गुफा और उसके पास पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा। यात्रा 30 जून से शुरू होकर 11 अगस्त तक जारी रहेगी। इस वर्ष करीब आठ लाख श्रद्धालुओं की आमद की उम्मीद जताई जा रही है।श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं को पहले से कहीं ज्यादा बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। पवित्र गुफा में श्रद्धालु भगवान शंकर के दर्शन बिना किसी रुकावट कर सकें इसके लिए विशेष प्रबंध किया है। लोहे का जंगला हटा लिया है। यह जंगला एक अवरोधक था जो श्रद्धालुओं को पवित्र हिमलिंग को छूने से रोकता था। इसके कारण श्रद्धालुओं केा पवित्र हिमङ्क्षलग के दर्शन भी सही तरीके से नहीं हो पाते थे।
