चंडीगढ़ (पंजाब दैनिक न्यूज़ ) देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं I कोविड-19 के बढ़ते खतरे को मद्देनज़र रखते हुए पंजाब सरकार ने गाइडलाइंस जारी की है। चौथी लहर के बढ़ती आशंका के चलते पंजाब सरकार गंभीर हो गई है। पंजाब सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है कि लोग भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से परहेज करें। अगर जाना पड़ता है तो मास्क जरूर पहने। कोरोना के संभव खतरे से निपटने की तैयारियों संबंधी आज स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है। बीते दिन से कोविड-19 में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कुछ दिनों से दिल्ली और चंडीगढ़ में भी फेस मास्क जरूरी कर दिए गए हैं। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री की मौजूदगी में हुई बैठक में राज्य में कोरोना के ऊपर चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि बीते दिन राज्य में 21 से अधिक मामले पाए गए हैं। अपने वाले दिनों में सरकार द्वारा ऐसी गाइडलाइन में तब्दीली की जा सकती है
