

जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीश तोखी ) जब किसी का मोबाइल फोन गुम होता है तो वह यही सोचता है कि मोबाइल मिलेगा या नहीं,लेकिन पुलिस ने ASI कुलदीप सिंह की टीम ने इस बार कुछ ऐसा काम किया है कि लोग तारीफ करते नहीं थक रहे। जालंधर के BSF चौक में ट्रैफिक पुलिस के ASI कुलदीप सिंह ने ईमानदारी की मिसाल पेश कर एक महिला का iPhone वापस कर दिया, iPhone पाकर महिला के चेहरे में खुशी छा गई।पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर छानबीन की तो महिला से संपर्क हो गया। मामले में पुलिस ने महिला को बुलाकर iPhone वापस कर दिया। जालंधर जिले में लोगों द्वारा पुलिस कर्मियों के इस कार्य की सराहना की जा रही है I

