( पंजाब दैनिक न्यूज़ ) Manipur Bus Accident: मणिपुर (Manipur) के नोनी (Noney) जिले में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। इस दुर्घटना में कई छात्रों की मौत की आशंका जताई जा रही है। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, थम्बलनू हायर सेकेंडरीस्कूल (Thambalnu Higher Secondary School), यारिपोक के छात्रों को लेकर दो बसें एजुकेशन टूर (Study Tour) पर खौपुम की ओर जा रही थीं,थीं तभी यह दुर्घटना हुई।शुरुआती रिपोर्ट्स की मानें, तो हादसे में 15 छात्रों की मौत की आशंका है। साथ ही कई छात्रों के घायल होने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना लोंगलों साई तुबुंग गांव के पास बिष्णुपुर-खौपुम रोड पर हुई है। घायल छात्रों को इलाज के लिए इंफाल के मेडिसिटी अस्पताल ले जाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 22 छात्रों को लाया गया है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक वीडियो ट्वीट कर कहा,”आज ओल्ड कछार रोड परस्कूली बच्चों को ले जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। बचाव अभियान में समन्वय के लिए SDRF, मेडिकल टीम और विधायक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बस में सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।”

