चंडीगढ़ ( पंजाब दैनिक न्यूज़ ) आम आदमी पार्टी पंजाब सरकार ने घर-घर आटा योजना को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। पंजाब सरकार ने घर-घर आटा दाल स्कीम को लेकर अहम फैसला लिया है। मिली जानकारी के अनुसार राशन स्कीम में अब बदलाव होगा। हाईकोर्ट में दाखिल हल्फनामे में सरकार ने जानकारी दी है। संसोधन के बाद फिर से इस स्कीम को लागू किया जाएगा। इस स्कीम पर हाईकोर्ट ने डिपो होल्डरों की याजिका पर रोक लगा दी थी। इस संबंधी जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक्क ने कहा कि मान सरकार इस स्कीम जल्द लागू करेगी लेकिन बदलाव के साथ। जल्द ही इनस संबंध में अफसरो से मीटिंग होगी। लोगों को घर-घर तक आटा पहुंचाएंगे और डिपो हल्डरों को कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। जिन लोगों को शंकाए हैं उनके शंकाए भी दूर होगी। उन्होंने आगे कहा कि नीला राशन कार्ड को लेकर भी सरकार ने अहम फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरो को पत्र लिखा गया है। इन राशन नीला कार्ड धारकों की जांच की जाए। यो कोई भी इस मामले योग्य नहीं है उनके नीला कार्ड रद्द कर दिए जाएं। बता दें पंजाब सरकार 1 अक्तूबर से घर-घर आटा पहुंचाने की योजना को लागू करने तैयारी में थी। पंजाब सरकार द्वारा बी.पी.एल. कार्ड धारकों को मुफ्त अनाज स्कीम के नाम पर बांटी जा रही गेहूं कम मिलने, खराब गेहूं या फिर ऐसे कार्ड होल्डरों को जो स्कीम के योग्य न होने की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर एक्शन लेते हुए सी.एम. मान ने यह परिवर्तन कर दिया था कि वे पहले जैसे गेहूं लेना चाहते हैं या फिर सरकार की नई स्कीम तहत आटा सप्लाई करना चाहते हैं। 1 करोड़ 42 लाख लाभार्थियों को आटे की सप्लाई शुरू होनी थी। बता दें कि सरकार की इस स्कीम के खिलाफ डिपो होल्डर वेलफेयर एसोसिएशन हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि एसोसिएशन के सदस्य वर्तमान में पंजाब राज्य में उचित मूल्य की दुकानें चला रहे हैं। अब सरकार ने आटे की होम डिलीवरी करने की योजना बनाई थीं , जिसके जरिए सरकार अब उन्हें एक तरह से बाहर कर नई एजेंसियों को यह काम दिया जा रहा था ।
