जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी दोपहर 2:00 बजे पंजाब के दोआबा इलाके में स्थित जालंधर कैंट के पीएपी परिसर में रैली को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि अकाली दल से भाजपा में आए सरबजीत सिंह मक्कड़ को भाजपा हाईकमान ने दिल्ली में पार्टी में शामिल करवाया था जिसके बाद उन्हें गृह मंत्री अमित शाह का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करवाई गई थी। इसी कड़ी में गौर करने लायक है कि प्रधानमंत्री मोदी की 2022 चुनावों के चलते पंजाब में कुल तीन रैलियां होनी है जिसमें से दोआबा की इकलौती रैली सरबजीत सिंह मक्कड़ के हल्के जालंधर कैंट में आयोजित होगी। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 14 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे के बाद प्रधानमंत्री मोदी हेलीकॉप्टर द्वारा पीएपी कैंपस में आएंगे और रैली को संबोधित कर वहीं से वापस लौट जाएंगे जिसके पश्चात 16 को पठानकोट व 18 को अबोहर में उनकी रैली होनी है। जालंधर कैंट हलके में दोआबा की इकलौती रैली सरबजीत सिंह मक्कड़ को जीत के खांसी करीब ले जाएगी।