जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीश तोखी) छावनी क्षैत्र में जैसे जैसे चुनाव प्रचार बढ़ रहा है वैसे-वैसे उम्मीदवारों की लोकप्रियता भी बढ़ती जा रही है तथा इस कड़ी में अकाली बसपा के संयुक्त उम्मीदवार जगबीर सिंह की लोकप्रियता का ग्राफ दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है तथा उनकी मजबूत चुनावी सि्थति उनको जीत की ओर अग्रसर कर रही है।जगबीर सिंह बराड़ ने चुनाव प्रचार की डोर टू डोर मुहिम के अवसर पर कहा कि क्षैत्र के विकास व लोगों की उन्नति की बातें कर जनता को गुमराह करने वालों को अब वास्तविकता का पता चल जाएगा क्योंकि लोग अब जागरूक हो चुके है तथा जनता जागरूकता के साथ ही अपने नेता का चुनाव करेंगी।उन्होंने कहा कि उन्होंने शुरू से ही जनता की सेवा की है तथा इलाके के विकास के लिए सदा पहल के आधार पर कार्य किए है तथा आज भी लोगों के दिलों में उनके लिए प्यार है तथा जनता के विश्वास पर वह खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि अकाली बसपा सरकार आने पर पर वह छावनी के समस्याओं को पहल के आधार पर हल करवाएंगे ।चुनाव प्रचार के अवसर पर उनके समर्थकों के जोश के साथ साथ लोगों का भी भरपूर समर्थन देखने को मिलाचुनाव प्रचार के अवसर पर उनके समर्थकों के जोश के साथ साथ लोगों का भी भरपूर समर्थन देखने को मिला।इस अवसर पर राजिंदर बांसल, प्रदुम्न मित्तल, विजय बिल्लों, अनिल चौहान, रोबिन कन्नौजिया, अनिल कन्नौजिया, मधुसूदन शर्मा, रवि शर्मा, राहुल अग्रवाल, विकास अग्रवाल,उमेश दुग्गल व अन्य उपस्थित थे।
