
जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीश तोखी) हर साल की तरह इस साल भी विश्व हार्ट दिवस पर गुरु नानक मिशन चौक नजदीक स्तिथ केयरमैक्स हॉस्पिटल में डॉ. रमन चावला की अगुवाई में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. रमन चावला, डॉ. आसिफ व डॉ. रमनदीप कौर ने सभी को सम्बोधित किया। इस दौरान रोटरी क्लब (इंटरनेशनल) ऑफ जालंधर ‘इको’ के सदस्यों ने संयुक्त तौर पर विश्व हार्ट दिवस मनाया। जिस दौरान रक्त चेक अप कैम्प लगाया गया। इस दौरान प्रधान डॉ. चेतना मोहन, डॉ. अजय मोहन, गुरप्रीत खालसा आदि शामिल थे।इस मौके डॉ. रमन चावला ने कहा कि पहले तीसरा हार्ट अटैक जानलेवा सिद्ध होता था लेकिन अब 40% लोगों में पहला हार्ट अटैक जानलेवा साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि मोटे लोगों में यह अक्सर देखा जा सकता है। लेकिन मोटापन सिर्फ भार ही नहीं होता बल्कि रोजमर्रा की ज़िंदगी मे प्रैक्टिकल एक्टिविटी न करने वाले में ओबेसिटी होती है। इसलिए एक्सरसाइज सिर्फ जिम जाना नहीं होता बल्कि रोजमर्रा की ज़िंदगी मे प्रैक्टिकल एक्टिविटी को बढ़ावा देना होता है।उन्होंने आगे कहा कि दवाइयां खाना कोई गलत चीज नही होती बल्कि बीपी, शूगर या हार्ट की बीमारी में दवाई अतिआवश्यक होती है जिसको लेना चाइए। उन्होंने कहा कि किए जाने वाला प्रत्येक कार्य खुशी-खुशी करना चाइए उसी से सकारात्मकता आती है नाकि उसे बोझ समझ कर या रुं-रुं कर करना हानिकारक होता है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के युग मे अपनी कैपेसिटी से अधिक करने की कोशिश नहीं करनी चाइए थे।इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ जालंधर इको की ओर से प्रधान चेतना मोहन, सचिव गुरप्रीत खालसा, राजा सिंह, जगजीत सिंह, अजय मोहन, गुनीत बेदी, मुकेश बंसल, रमन कुमार, राजेश शर्मा आदि मौजूद थे। स मौके पर केयरमैक्स हॉस्पिटल की ओर से डॉ. रमन चावला, डॉ. आसिफ, रमनदीप कौर के इलावा हॉस्पिटल का स्टाफ उपस्थित था I

