जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीष तोखी) जालंधर के प्रतिभाशाली बाल शतरंज खिलाड़ी श्रेयांश जैन, उम्र मात्र 12 वर्ष, ने एक बार फिर अपनी अद्भुत खेल क्षमता का प्रदर्शन करते हुए चेकमेट @ LPU ओपन Freestyle Chess 960 टूर्नामेंट 2025 में प्रथम स्थान हासिल किया।यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU), जालंधर में आयोजित की गई थी, जिसमें पूरे भारत से विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह एक ओपन कैटेगरी प्रतियोगिता थी, जिसमें किसी भी उम्र के खिलाड़ी हिस्सा ले सकते थे। अनुभवी खिलाड़ियों के बीच श्रेयांश का शीर्ष स्थान हासिल करना उनकी गहरी सोच, सटीक रणनीति और आत्मविश्वास का परिचायक है। पुरस्कार विजेता के रूप में श्रेयांश को आकर्षक ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि श्रेयांश जैन का चयन हाल ही में 50th नेशनल Sub-Junior (Under-15) ओपन चैस चैंपियनशिप 2025 के लिए भी हुआ है, जहाँ वे पंजाब राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह उपलब्धि जालंधर के लिए भी गौरव का विषय है। इनोसेंट हार्ट स्कूल जालंधर जहाँ श्रेयांश अध्ययनरत हैं, ने इस सफलता पर गर्व व्यक्त किया। स्कूल प्रशासन ने कहा कि “श्रेयांश न केवल पढ़ाई में उत्कृष्ट हैं, बल्कि खेल और अन्य सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भी लगातार नई ऊँचाइयाँ छू रहे हैं। उनका समर्पण अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है।” इस अवसर पर जालंधर कैंट स्थित मंदिर श्री बजरंग भवन के प्रधान भूषण अग्रवाल ‘भूषी’ ने भी श्रेयांश जैन को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्रेयांश जैन की यह सफलता इस बात का उदाहरण है कि दृढ़ निश्चय और निरंतर अभ्यास से उम्र कोई सीमा नहीं होती। उनकी यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनकर उभरेगी।