चंडीगढ़ (पंजाब दैनिक न्यूज़) आज यहाँ चंडीगढ़ में भगवान धन्वंतरि दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह जालंधर के लिये शुभ रहा जब यहाँ पूरे प्रदेश से आये डेलिगेटस के बीच जालंधर के डॉ अनिल नागरथ और डॉ मीनू भनोट को स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए भगवान धन्वंतरि पुरस्कार से सम्मानित किया गया, दर्शकों से भरे हाल में मुख्यातीथी प्रिंसिपल सेक्रेटरी हैल्थ मि॰ कुमार राहुल जी ने इनको पुरस्कार देते हुये चिकित्सा क्षेत्र में आयुर्वेद की भूमिका पर भरपूर सराहना की इसी मौक़े पर गुरू रविदास युनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ संजीव सूद तथा पंजाब आयुर्वेदिक &युनानी बोर्ड के रजिस्ट्रार डाक्टर संजीव गोयल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे I इस अवसर पर नीमा राष्ट्रीय के महासचिव तथा नीमा पंजाब के प्रधान डॉ परविंदर बजाज पंजाब बोर्ड सदस्य डॉ आई पी एस सेठी राष्ट्रीय स्पेक्स पर्सन डॉ विशाल भनोट जालंधर नीमा प्रधान डाक्टर एस पी डालिया के इलावा डॉ पवन विशिष्ट डॉ आशू चोपड़ा डॉ सतबीर डॉ सुनीता नागरथ आदि उपस्थित थे I वहीं पर जालंधर पधारने पर नीमा जालंधर नीमा ने दोनों विजेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं

