जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) जालंधर से एक दुखद समाचार प्राप्त हुआ है,अकाली दल के वरिष्ठ नेता महिंदर सिंह के पी के पुत्र रिची के पी की भयानक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। शनिवार देर रात मॉडल टाऊन मार्कीट से माता रानी चौक की तरफ जाते रोड पर तेज रफ्तार क्रेटा कार सवार युवक ने एक के बाद एक तीन गाड़ियों को जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे अकाली नेता महेंद्र सिंह केपी के इकलौते बेटे रिची केपी की मौत हो गई। वहीं हादसे के दौरान गाड़ियों के एयर बैलून तक खुल गए, हालांकि इस दौरान दो युवकों को गंभीर चोटें आई हैं।रिची के पी, मोहिंदर सिंह के पी के इकलौते पुत्र 36 वर्षीय थे I
