जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीष तोखी) माधव सेवा समिति की तरफ़ से आज मॉडल टाऊन एरिया में स्थित ग़रीब बस्तियों मे रक्षा बन्धन का पर्व मनाया गया । बच्चों को रक्षा बन्धन का धार्मिक महत्व भी बताया गया । रक्षा सूत्र बांध कर उन सभी लोगों से अपने धर्म के प्रति श्रद्धा विश्वास और प्रेम का संकल्प लिया गया । बच्चों,पुरुषों ऐवम् महिलाओं को रक्षा सूत्र और तिलक के साथ साथ प्रशाद भी बांटा गया । समिति द्वारा यह कार्यक्रम धर्म परिवर्तन की हो रही गतिविधियों को देखते हुए आयोजित किया गया । परिवारों को बच्चों की शिक्षा,स्वास्थ्य,रोज़मरा की ज़रूरतों और धर्म की रक्षा के बारे में जानकारी दी गई । इस कार्यक्रम में पवन मल्होत्रा,प्रमोद कालिया,अंकुर जैन,ललित धवन,डा रजत सरीन,दीपांशु,राहुल मदहोक , रमन कुमार,विकास कैंथ और राकेश कपूर उपस्थित रहे ।
