जालंधर छावनी पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीष तोखी) जालंधर छावनी के अधीन पढ़ने गांव जमशेर खास में सामाजिक कार्यकर्ता सुखदेव जी की ओर से पारंपरिक तीज महोत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास से किया गया। महिलाओं व युवतियों ने पारंपरिक परिधानों में सज-धजकर उत्सव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मंडल 17 के प्रधान सागर जॉर्ज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और एवं काटकर कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया । कार्यक्रम स्थल पर उनके आगमन पर सुखदेव जी व ग्रामीणों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्म जोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में लोकगीतों, गिद्दा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को जीवंत बना दिया।इस अवसर पर सागर जॉर्ज ने कहा कि “इस प्रकार के पारंपरिक त्योहार हमें हमारी समृद्ध संस्कृति से जोड़ते हैं और सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं तीज का त्योहार विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, मंदिरों और सांस्कृतिक समूहों द्वारा उत्साहपूर्वक मनाया जाता है, जिसमें गिद्दा, लोक गीत, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होते है। सागर ने सुखदेव जी द्वारा किया गया यह प्रयास प्रशंसनीय है, जिससे नई पीढ़ी भी अपनी विरासत से परिचित होती है। इस अवसर पर अशोक सरीन, नरेश वालिया, सुखदेव थापर, सोनू जमशायर, मुकेश लाडी, पंच सोनू और जसविंदर ने अपनी उपस्थिति थे ।
