जालंधर 21 जुलाई पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीष तोखी) सैमसंग ने अपना नया सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 7 और गैलेक्सी फ्लिप 7 जेडी कम्युनिकेशन मॉडल टाउन में लांच किए। मार्किट के अध्यक्ष जेडी कम्युनिकेशन के मालिक राजीव दुग्गल ने कहा कि फोल्ड 7 बहुत ही स्लिम और लाइट वेट है। इसका वजन सिर्फ 215 ग्राम है।सैमसंग के इन नए फोनों में सभी नईं टैक्नोलॉजी है। इनमें बहुत ही बेहतरीन फंक्शन दिए गए है जो किसी दूसरी कंपनी के मोबाइल में नहीं मिलेगी। इसमे ए आई की बहुत अच्छी टेक्नोलॉजी मिलेगी और साथ में जेमिनी लाइव भी है और इस फोन का युवा पीढ़ी में बहुत ही क्रेज देखने को मिला।फोन की लॉन्चिंग में प्रेसिडेंट राजीव दुग्गल के साथ सैमसंग कंपनी से जेड एम सुखविंदर सिंह ज़ेड एस एम दीपक डोगरा मुनीश वर्मा सैमसंग कम्पनी परमोटर शिवाली और सनी बहल ने केक काटा I

