जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) पंजाब के जिला जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है I जालंधर के एडिशनल सेशन जज कम स्पेशल जज जसविन्द्र सिंह द्वारा विधायक रमन अरोड़ा,समधि राज कुमार मदान और निगम कर्मचारी हरप्रीत कौर तीनों की जमानत एप्लीकेशन डिसमिस कर दी है। बता दें कि भ्रष्ट्चार का आरोपों में गिरफ्तार किए गए जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा उनके समधि राज कुमार मदान और निगम कर्मचारी हरप्रीत कौर ने जमानत के लिए अदालत में अर्जी दी थी।अडीशनल सैशन जज कम स्पेशल जज जसविन्द्र सिंह द्वारा उक्त आरोपियों के बेल एप्लीकेशन पर सुनवाई की गई।सुनवाई के दौरान सरकारी वकील रिशी भारद्वाज द्वारा बचाव पक्ष द्वारा दी गई दलीलों के ओपोज़िट विजिलेंस का पक्ष दस्तावेजों के साथ पेश किया।अदालत ने तीनों आरोपियों की बेल एप्लीकेशन डिसमिस कर दी
