जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीष तोखी) मेजर जनरल जे एस चीमा एनसीसी के ग्रुप हेड क्वार्टर जालंधर में वार्षिक निरीक्षण के लिए पहुँचे। उन्होंने वहां पूरे साल की एनसीसी गतिविधियों का बारीकी से निरीक्षण किया और सेना के अधिकारियों को आगे के लिए दिशा निर्देश जारी किए। इसके बाद जनरल ऑफिसर चीमा ने सिटी इंस्टीट्यूट में चल रहे सीएटीसी-40 कैंप का दौरा किया। उन्हें वहां गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने कैम्प में ट्रेनिंग दे रहे एएनओ, सेना के प्रशिक्षकों व एनसीसी के सिलेक्टेड कैडेटस से भेंटवार्ता की। कैंप कमांडेंट कर्नल विनोद जोशी ने उन्हें एक वीडियो के माध्यम से कैम्प में चल रही ट्रेनिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कर्नल जोशी ने उन्हें बताया की कैंप में एसडीआरएफ टीम की तरफ से कैडेटस को एक विशेष लेक्चर द्वारा बताया गया है कि आपदा में कैडेटस कैसे घायलों की मदद कर सकते हैं। फायर ब्रिगेड द्वारा दिए लेक्चर में उन्हें आग की किस्मों व बेकाबू आग को कंट्रोल करने की विधियां बताई गई हैं। कैम्प में केअर टेकर ऑफिसर ओरिएंटेशन प्रोग्राम द्वारा सीटीओ को पीआरसीएन कोर्स के लिए तैयार किया जा रहा है। गर्ल्स कैडेटस की सेहत व साफ सफ़ाई से जुड़े हर सवालों के जवाब देने के लिए महिला रोग विशेषज्ञ द्वारा विशेष लेक्चर दिया गया। जब कैडेटस को सेक्शन फार्मेशन की जानकारी देते हुए व दुश्मन की चौकी को बर्बाद करने के प्रदर्शन हेतु कैडेटस को सैनिकों की वेशभूषा में युद्ध के माहौल का अनुभव दिया गया तो वहां मौजूद हर कैडेट के रोंगटे खड़े हो गए।
जनरल ऑफिसर चीमा को आगे बताया गया कि कैंप में अब तक वेपन हैंडलिंग का इंटर कंपनी मुकाबला हो चुका है। कैडेटस को पंजाबी संस्कृति से जोड़ते हुए पगड़ी बांधने का मुकाबला भी करवाया गया है। मौजूदा समय में इंटर कंपनी बास्केटबॉल, वॉलीबाल व टग ऑफ वार के मुकाबले चल रहे हैं। कैम्प के नौवें दिन सभी के आकर्षण के केंद्र ड्रिल मुकाबले के लिए हर कंपनी के कैडेटस पसीना बहा रहे हैं। इसके बाद मेजर जनरल चीमा ने कैडेटस से कैम्प में उनकी ट्रेनिंग के बारे में रोचक बातचीत की। उन्होंने एनसीसी के इस वार्षिक सेशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एएनओ, प्रशिक्षकों व कैडेटस को सम्मानित भी किया। इस कार्यक्रम का समापन एनसीसी गान व भारत माता की जय के नारों से किया गया।
जनरल ऑफिसर चीमा से मिलने सिटी इंस्टीट्यूट के चैयरमेन, सरदार चरणजीत सिंह चन्नी, वाईस चैयरमैन हरप्रीत सिंह व सीटी इंस्टीट्यूट के एमडी मनवीर सिंह पहुँचे। वाइस चैयरमैन, हरप्रीत सिंह द्वारा सिटी इंस्टीट्यूट को सेना द्वारा एनसीसी कैम्प लोकेशन के लिए चुनने के लिए आभार व्यक्त किया व भविष्य में भी होने वाले एनसीसी कैंप में मदद का पूरा भरोसा दिलवाया। इसके बाद सैन्य अधिकारियों व सीटी इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट द्वारा कैडेटस के साथ एक यादगार ग्रुप फोटो की गई। मेजर जनरल जेएस चीमा ने कैडेटस को कैंप में दी जा रही उच्च दर्ज़े की गहन ट्रेनिंग, खान पान व अन्य गतिविधियों पर संतोष व्यक्त किया।


