जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीष तोखी) आज यहाँ DAV आयुर्वेदिक कॉलेज में ISM डॉक्टर्स के लिए शुरू की गई नई क्रेडिट प्रणाली की पहली बैठक का आग़ाज़ हुआ जिसमें पंजाब बोर्ड के रजिस्ट्रार डॉ संजीव गोयल और गुरू रविदास आयुर्वेद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. सूद मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए I तीन चरणों में चलने वाले इस सैशन में NCISM द्वारा नियुक्त डॉ नरिंदर सिंह तथा पंजाब से Controlor of examination के डॉ अंजू बाला तथा श्री वजिंदर जी मुख्य आब्जरवर के रूप में उपस्थित हुए I नीमा हरियाणा के अध्यक्ष डॉ. फोगाट तथा हरियाणा नीमा वोमन फ़ोरम की अध्यक्षा डॉ. अंजू फोगाट विशेष रूप से उपस्थित हुए I सर्व प्रथम जलंधर नीमा शाखा के प्रधान डॉक्टर एस पी डालिया ने मीटिंग की शुरूआत की तथा धनवंतरी पूजन के बाद मुख्य अतिथियों ने क्रेडिट प्रणाली के बारे में तथा इसमें आयी हुई समस्याओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया I इसके बाद नीमा पंजाब के प्रधान डॉ. परविंदर बजाज ने बताया कि लंबे समय से प्रतिक्षित इस योजना को पंजाब में तथा विशेष सबसे पहले जलंधर में शुरू करने में केंद्र के प्रयत्नों की सराहना की विशेषतया NCISM के अध्यक्ष डॉक्टर राकेश शर्मा तथा पंजाब बोर्ड के रजिस्ट्रार डॉक्टर संजीव गोयल द्वारा किये गयें प्रयासों का दिल से धन्यवाद किया ी तदोपरांत तीनों मुख्य वक्ताओं क्रमश पंचकर्म के HOD डॉ. प्रवीण शर्मा भगंदर के विभाग के HOD Dr Davinder Gupta तथा पी सी ओ डी की HOD Dr Rimplejit Kaur ने अपने अपने विषयों पर विस्तार से चर्चा की और उपस्थित सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर भली भाँति दिया I इसके बाद जालंधर DAV आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रिंसिपल जी ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि भविष्य में की जाने वाली कोई भी संगोष्ठी या मीटिंग में कॉलेज की तरफ़ से पूरा पूरा सहयोग दिया जाएगा I इसके साथ ही आज के इस पूरे कार्यक्रम की बागडोर प्रोजेक्ट डायरेक्टर के रूप में बखूबी से सँभालते हुए नीमा पंजाब के महासचिव तथा नीमा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डा अनिल नागरथ ने बताया कि आज 114 सदस्यों ने पूर्ण 10 दस क्रेडिट स्कोर अर्जित किए,इसके बाद सभी मुख्य अतिथियों ,मुख्य वक्ताओं तथा मुख्य प्रेषकों को स्मृति चिह्न के रूप में जीवित पौधे देकर सम्मानित किया गया,अंत में जालंधर नीमा अध्यक्ष डॉ. एस पी डालिया ने सभी अतिथिगण तथा नीमा सदस्यों का धन्यवाद किया I


