जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीष तोखी) लेफ्टिनेंट जनरल अजय चांदपुरिया, एवीएसएम, वीएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडर वज्र कोर ने एनसीसी कैडेट्स को एक प्रेरक व्याख्यान दिया। एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर अजय तिवारी और अन्य एन सी सी कमांडर्स ने उनका स्वागत किया। लेफ्टिनेंट जनरल ने 2 पंजाब, 8 पंजाब, 21 पंजाब, 2 पंजाब गर्ल्स बटालियन और 1 एयर स्क्वाड्रन के एनसीसी कैडेट्स और प्रशिक्षक अधिकारियों के साथ बातचीत की।अपने भाषण में उन्होंने कैडेट्स को ऑपरेशन सिंदूर के सैन्य महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना के साहस और सैन्य बल का प्रतीक बन गया है। सरहद को पार किए बिना हमने दुश्मन द्वारा संचालित आतंकवादी ठिकानों को तबाह किया है और ऑपरेशन सिंदूर पार्ट 2 अब भी चल रहा है। अलग अलग एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसियर्स ने युवाओं को आकार देने में एनसीसी के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल को बताया कि एन सी सी कैडेट्स ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सिविल अधिकारियों के साथ मिल कर मॉक ड्रिल किए और अपनी भूमिका को अच्छे तरीके से निभाया। लेफ्टिनेंट जनरल अजय चांदपुरिया ने कैडेट्स की सराहना की।उन्होंने ने कैडेट्स को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी भूमिका निभाने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने चयनित कैडेट्स को उनकी भागीदारी के लिए सम्मानित भी किया।
