जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) अत्यंत दुखी हृदय के साथ सूचित किया जाता है कि एडवोकेट नरेश चावला की माता एवं एडवोकेट कपीश चावला की दादी जी श्रीमती सुदेश कुमारी चावला जो गत 19 मई को स्वर्ग सिधार गईं। उनकी रस्म उठाला 22 मई दिन गुरूवार को दोपहर 01:00 बजे से 02:00 बजे तक गीता मंदिर, मॉडल टाउन, जालंधर में होगी I



