जालंधर कैंट मुनीष तोखी (पंजाब दैनिक न्यूज़) कैंट बोर्ड गर्ल्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल जालंधर कैंट में 10वीं कक्षा की मेधावी छात्राओं को सम्मानित करने हेतू विशेष सम्मान सामारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व पार्षद हरविंदर सिंह पप्पू और जालंधर भाजपा मंडल नं. 17 के अध्यक्ष सागर जॉर्ज ने मुख्यतिथि के रूप में शामिल होकर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाली छात्राओं को विशेष रूप से सम्मानित भी किया। जिनमें जिला जालंधर में पहला स्थान हासिल करने वाली प्रीति, दूसरा स्थान हासिल करने वाली भूमिका और तीसरा स्थान हासिल करने वाली सिया को पुरस्कृत किया गया। इसके इलावा इन छात्राओं को इस काबिल बनाने वाली अध्यापिकाओं को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान विक्की जिंदल,राहुल जिंदल भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या पूनम पाठक ने आए हुए मुख्यअतिथियों एवंम समूह स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब इन छात्राओं की समाज के प्रति भी अत्यधिक जिम्मेदारी बन गई है कि वह इसी तरह और अधिक परिश्रम कर अपना व अपने अभिवावकों और स्कूल का नाम रोशन करें। इस अवसर पर आशा दुआ, गीताजंलि, बिन्नी, पूजा, सुनिता कोहली, गगनदीप, बलजीत कौर, पूनम त्रिखा और शमा सहित सभी अध्यापिकाएं भी उपस्थित रहीं I




