अटारी (पंजाब दैनिक न्यूज़) अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट परेड रोजाना की तरह ही होगी लेकिन भारत की तरफ से गेट नहीं खोले जाएंगे. गुरुवार की तरह ही पाक रेंजर्स के साथ हैंड शेक भी नहीं किया जाएगा. भारतीय साइड पर पब्लिक को परेड देखने की अनुमति रहेगी. भारत की तरफ से परेड और झंडा उतारने की रस्म सामान्य तरीके से होगी. सिंधु जल समजौते पर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर पर एक महत्वपूर्ण बैठक होगी. भारत ने इस समझौते के स्थगित होने की जानकारी पाकिस्तान को दे दी है. वहीं, राहुल गांधी आज श्रीनगर का दौरा करेंगे. सेना प्रमुख आज पहलगाम जाएंगे, जहां वो हमले वाली जगह का दौरा करेंगे I


