
जालंधर छावनी पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीष तोखी) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला और आतंकवाद का पुतला भी फूंका।जालंधर छावनी में श्रीनगर पहलगाम में गत दिन पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा बेकसूर लोगों पर किए गए हमले को लेकर भारी रोष व्यक्त करते हुए कैंडल मार्च निकाला गया और पाकिस्तान का पुतला भी फूंका गया। इस कैंडल मार्च में कैट के सभी वर्ग के लोगों ने भाग लिया जिसकी अध्यक्षता पूर्व उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह पप्पू ने की, भाजपा मंडल 17 के प्रधान सागर जॉर्ज सहित उपस्थित सभी लोगों ने जमकर पाकिस्तान मुदाबांद के नारे लगाए और मोदी सरकार से अपील की कि वह इस शर्मनाक हमले की कठोर जवाबी कार्रवाई करें जिससे दोबारा ऐसा हमला करने की कोई कल्पना भी ना करें, पूरा देश इस समय बेहद गुस्से में नजर आ रहा है। कैंडल मार्च लोकल बस स्टैंड से शुरू होकर कैंट के सदर बाजार में संपन्न हुआ जहां पर पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। इस मौके पर सिविल सदस्य पुनीत शुक्ला, प्रधान राज कुमार राजू, शिव दर्शन, दविंदर कुमार, अनिल हंस, मनीष कुमार, हनी सहोता, राकेश अटवाल, पंडित रोशन लाल, कमल चौहान, लाडी सरवटे, अजय पीवाल, अनिल चौहान, सुरिंदर शुभ, नवीन, तरसेम चौधरी, सोनू, मुनीश बक्शी, करण आदि उपस्थित थे।



