







जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) निगम प्रशासन की लचर व्यवस्था, कमजोर प्लानिंग और जीरो लेवल की निगरानी के कारण साल भर शहर की सफाई व्यवस्था बदहाल रही। लोकसभा उप-चुनाव के दौरान निगम प्रशासन ने व्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश जरूर की थी, लेकिन उसके बाद फिर से शहर की सफाई व्यवस्था और खुले में बने डंप पुरानी बदहाली की स्थिति में आ गए। अब नए पार्षद बनने के बाद भी नए मेयर के दावे खोखले साबित हो रहे हैं और सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है I पिछले लंबे समय से सफाई कर्मचारियों की कमी से वार्ड निवासियों को जूझना पड़ रहा है I जालंधर के वार्ड नंबर 70 तेल वाली गली में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं I इलाका निवासियों की माने तो इलाका पार्षद द्वारा पार्षद बनने के बाद इलाके की ओर कभी ध्यान ही नहीं दिया गया I जिससे सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है और लोगों का आना-जाना दुर्लभ हुआ है I मोहल्ला निवासियों द्वारा नगर निगम के मेयर से मांग की जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाया जाए I










