जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) पंजाब सरकार ने पूरे पंजाब में सरकारी छुट्टी का ऐलान कर दिया है। दरअसल, पंजाब सरकार ने 12 फरवरी यानी बुधवार को पूरे पंजाब में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।इस दिन श्री गुरु रविदास महाराज जी का प्रकाश पर्व मनाया जाएगा 12 फरवरी को सारे सरकारी स्कूल और गैर-सरकारी, शैक्षणिक संस्थान, दफ्तर में छुट्टी घोषित की गई है। इसके मद्देनजर 11 तारीख कोजिला मजिस्ट्रेट जालंधर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि 12 फरवरी को श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाशोत्सव तथा इस संबंध में 11 फरवरी को विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा निकाली जा रही शोभा यात्रा के मद्देनजर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए तथा अमन कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 11 एवं 12 फरवरी 2025 को मीट और शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाई गई है। जालंधर में शोभा यात्रा निकाला जाएगा। इस विशेष अवसर पर जिला प्रशासन ने 11 और 12 फरवरी को मांस और शराब की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया है