जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीष तोखी) नैशनल इंटीग्रेटिड मैडीकल एसोसिएशन (नीमा) की लोकल इकाई ने कैपिटल हॉस्पिटल के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय कैंसर दिवस मनाया गया I जिसकी अध्यक्षता डॉ. एस पी डालिया ने की, इस मौके पर शहर के जाने माने कैसर रोग के विशेषज्ञयो ने भाग लिया और उपस्थित सदस्यों तथा जनसाधारण को इस भयानक बीमारी के बारे अवगत कराया संगोष्ठी की शुरुआत श्री धन्वंतरि पूजन और गैस्ट स्पीर्क्स की जान पहचान के साथ हुई । सर्व प्रथम Radiation Onchology के विशेषज्ञ डा. हिमांशु श्रीवास्तव ने कैंसर के मरीज़ों के जीवन में सुधार के अत्याधुनिक प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया और कहा के विज्ञान ने इतनी तरक़्क़ी के कारण मरीज़ों का जीवन स्तर काफ़ी अच्छा रहने लगा है जबकि आज से कुछ वर्ष पहले उनकी हालत बहूत ही दयनीय होती थी बाद में विज्ञान के क्षेत्र में लगातार अनुसंधान के चलते हैं वो हालात अब नहीं रहे। इसके बाद डॉक्टर अर्जुन राजा ने बच्चों और बड़ों के कैंसर के क्षेत्र में नयी उपलब्धियों के बारे में सदस्यों को अवगत कराया कि आज के आधुनिक युग में साइंस ने बच्चों के कैंसर के उपचार की नई नई खोजों से काफ़ी सुविधा प्रदान की है,तदोपरांत Nuclear medicine के विशेषज्ञ डॉक्टर ए के दास ने कैंसर के जल्दी निदान के क्षेत्र में कुछ नवीनतम विधियों से के बारे में अवगत कराया की कैसे नई नई तकनीकों और आधुनिकतम मशीनों से जल्दी कैंसर को पकड़ सकते हैं और उनका चिकित्सा समयानुसार कार के मरीज़ की जान और पैसा बचा सकते हैं I इसके बाद उपस्थित विशेषज्ञों ने आए हुए नीमा सदस्यों के प्रश्नों का विस्तार से उत्तर दिया I इसके साथ ही संगोष्ठी के आखिर में डा. डालिया ने सभी नीमा सदस्यों का तथा अस्पताल के तीनों गैस्ट स्पीर्क्स की ओर से उनके साथ अहम जानकारी साझा करने पर उनको स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया I डॉ. राजीव धवन,डॉ.वरुण अग्रवाल,डॉ.परविंदर बजाज,डॉ.अनिल नागरथ, डॉ.मुकेश वालिया,डॉ.विपुल कक्कर, डॉ. विशाल भनोट K S राणा,दयाल अरोड़ा,महिंदर निर्मल, डॉ.रीना कक्कर, डॉ.अनु कक्कर, डॉ.सुनीता यादव, डॉ. अविनाश गुप्ता,डॉ. सुरिंदर कल्याण, डॉ. सुमित कल्याण भी उपस्थित थे ।

