जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीष तोखी)मेजर जनरल जगदीप सिंह चीमा एनसीसी एडिशनल डारेक्टूर जनरल पंजाब हरियाणा, हिमाचल और चंड़ीगढ़ द्वारा युद् स्मारक हुसैनीवाला से एनसीसी साईकिल रैली का फ्लैग ऑफ कर उद्घाटन किया गया। साईकिल रैली का संचालन एनसीसी ग्रुप जालंधर द्वारा किया जा रहा है। कंपकंपाती ठंड में 12 युवा एनसीसी कैडेट रैली में भाग ले रहे है। जिसमें कालेज की 6 गर्ल्स कैडेट भी भाग ले रही हैं। साईकिल रैली कुल 710 किलोमीटर की यात्रा 14 दिनों में पूरा करेगी जिसमें दो दिन का एडम ब्रेक रहेगा। साईकिल रैली युद्ध स्मारक हुसैनीवाला से प्रस्थान कर परेड ग्राउण्ड नई दिल्ली जायेगी । युवा एनसीसी कैडेटों की साइकिल रैली पंजाब के छ. जिलो से होते हुये हरियाणा के चार जिलों मे नागरिको को राष्ट्र के वीरो की शौर्य गाथा की जानकारी देते हुये नई दिल्ली कैन्ट पहुंचेंगे। कर्नल दीपांकर कमान अधिकारी 8 पंजाब एनसीसी बटालियन पखवाड़ा ने बताया कड़कडाती जनवरी माह की ठंड में एनसीसी साइकिल रैली का उद्देश्य 90 वर्षो के स्वतन्त्रता संग्राम के वीरो तथा स्वतन्त्रता के पश्चात विभिन्न युद्धो में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्आसुमान सुमन और नमन के साथ नागरिकों के बीच राष्ट्रभक्ति जगाना हैं। साईकिल रैली के टीम कैप्टन कर्नल सोमवीर सिंह डबास कर रहे है। रैली मे चीफ अफसर रंजीत सिंह, लेडी एनसीसी अफसर सुषमा देवी और पाँच सेना प्रशिक्षक भी साईकिल चला रहे हैं। बिग्रेडियर अजय तिवारी सेना मेडल ग्रुप कमाउर जालन्धर ने बताया सभी एनसीसी कैडेट तथा सैन्य प्रशिक्षक पिछले 20 दिनों से एनसीसी एकेडमी रोपड़ में शारीरिक व मानसिक सहनशक्ति की ट्रेनिंग ले रहे थे। इस एनसीसी साइकिल रैली द्वारा समाज और नागरिकों के बीच राष्ट्रभक्ति , निस्वार्थ भाव से राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव जगाना हैं। सभी साइकिल रैली के कैडेट धर्म और राजनीति से ऊपर उठकर समाज के प्रति समर्पण का भाव जगा रहे है |