जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीष तोखी) जालंधर के GST भवन में नववर्ष एवं गुरु पर्व के उपलक्ष में एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग की ओर से श्री सुखमणि साहिब का पाठ करवाया गया। जिसमें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारी के अलावा रीजनल पासपोर्ट ऑफीसर और व्यापारियों ने गुरु चरणों में अपनी हाजिरी लगाई। सभी ने श्री सुखमणि साहिब के पाठ के उपरांत शब्द कीर्तन का भी भरपूर आनंद लिया और उपरांत विभाग की ओर से सभी के लिए गुरु के लंगर की भी व्यवस्था की गई, DETC एडमिन दरबीर राज कौर ने अपने संबोधन में कहा कि नव वर्ष एवं गुरु पर्व के उपलक्ष में आज का प्रोग्राम तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि नव वर्ष सभी के लिए मंगलमय हो और सभी के लिए नई खुशियां लेकर आए और गुरु साहिब का आशीर्वाद सदैव सब पर बना रहे। उन्होंने कहा कि सरबत के भले की कामना करते हुए श्री सुखमणि साहिब का पाठ करवाया गया। अकाल पुरख विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारीयों संगीत सब पर अपनी मेहर बनाए रखें । इस मौके पर रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर एवं DETC एडमिन दरबीर राज कौर को गुरु घर का सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। गुरु चरणों में हाजिरी लगाने के लिए DETC (X),DETC (Inv) दलजीत कौर, AETC -1 डॉ अनुराग भारती , AETC-2 सुनील कुमार , AETC-3 नरेंद्र कौर सहित सभी ETO, इंस्पेक्टर, कर्मचारियों सहित कई गणमान्य गुरु चरणों में हाजिरी लगवाई ।