जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) पंजाब की 13 सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग होनी है, जिसमें सातवें यानी आखिरी चरण (1 जून) में गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, नंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजाबाद, बाठिंडा, संगरूर और पटियाला सीटों पर वोटिंग होगी I हर रोज भाजपा परिवार में इजाफा हो रहा है I जालंधर से भाजपा के प्रत्याशी सुशील रिंकू के समर्थन में लोग लगातार जुड़ते जा रहे हैं, इसी कड़ी के अंतर्गत विश्व हिंदू एकता मंच पंजाब प्रभारी विशाल कश्यप विकी,इंद्रजीत वैश जगदीश कश्यप, विजय निश्चल और विकास निश्चल ने साथियों सहित भाजपा प्रत्याशी सुशील रिंकू को समर्थन देने का ऐलान किया I और लोगों से भी अपील की कि सभी भाजपा प्रत्याशी सुशील रिंकू का समर्थन करें और उन्हें भारी मतों से विजेता बनकर संसद में भेजें और जालंधर के विकास में भागीदार बने,1 जून को 8 राज्य के 57 सीटों पर मतदान होगा. परिणाम की तारीख 4 जून 2024 रखी गई है.बता दें कि लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है.