







नई दिल्ली (पंजाब दैनिक न्यूज़) लोकसभा चुनाव के मध्य नजर सभी पार्टियों अपने-अपने उम्मीदवार घोषित कर रही हैं I पंजाब में भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें बठिंडा से पूर्व अकाली मंत्री सिकंदर सिंह मलूका की सेवामुक्त IAS अफसर बहू परमपाल कौर सिद्धू को टिकट दी गई है। खडूर साहिब से मंजीत सिंह मन्ना मियाविंड चुनाव लड़ेंगे। होशियारपुर (अजा) से अनिता सोम प्रकाश को टिकट दिया गया है। वहीं बठिंडा से परमपाल कौर सिद्धू (IAS) को टिकट दिया गया है।,यहां उनका मुकाबला अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल की 3 बार की सांसद पत्नी हरसिमरत कौर बादल से हो सकता है।










