







चंडीगढ़ (पंजाब दैनिक न्यूज़ )आम आदमी पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। पंजाब के CM भगवंत सिंह मान ने जालंधर, लुधियाना फिरोजपुर और गुरदासपुर के लोकसभा प्रत्याशी का नाम ऐलान कर दिया है। जारी लिस्ट के मुताबिक जालंधर से पवन टीनू , लुधियाना से पराशर पप्पी, फिरोजपुर से काका बराड़ और गुरदासपुर से शेरी कलसी को मैदान में उतारा गया है।










