







चंडीगढ़ (पंजाब दैनिक न्यूज़) पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पंजाब भर में 22 फरवरी के दिन पूरे प्रदेश में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel in Punjab) नहीं मिल सकेगा। डीलर मार्जिन न बढ़ाने पर पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन पंजाब ने ये ऐलान किया है। इसके चलते 15 फरवरी को तेल कंपनियों से कोई खरीद नहीं की जाएगी। साथ ही 22 फरवरी को प्रदेश में पेट्रोल डीजल न मिलने के कारण उपभोक्ता परेशान रहेंगे। प्रदेश भर में 22 फरवरी को उपभोक्ताओं को पेट्रोल-डीजल की भारी किल्लत से जूझना होगा। अगस्त 2017 के बाद डीलर मार्जिन में बढ़ोतरी न किए जाने से खफा पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन, पंजाब (पीपीडीएपी) ने 22 फरवरी को पंजाब भर में पेट्रोल-डीजल की बिक्री बंद रखने की घोषणा की है।पीपीडीएपी के अध्यक्ष परमजीत सिंह दोआबा ने कहा है कि तेल विपणन कंपनियां (ओएमसी) पेट्रोलियम डीलर्स के मार्जिन में वृद्धि नहीं कर रही हैं, जिसे आखिरी बार अगस्त 2017 में संशोधित किया गया था। डीलर मार्जिन बढ़ाए जाने के संबंध में तेल कंपनियों के अध्यक्षों को ज्ञापन भेजा चुका हैं और इसकी प्रति प्रधानमंत्री को भी भेजी जा चुकी है I प्रदेश भर के पेट्रोलियम डीलर 15 फरवरी को नो परचेस डे रखेंगे और तेल कंपनियों से पेट्रोल-डीजल की खरीदारी नहीं करेंगे। इसके बाद 22 फरवरी को पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल डीजल की बिक्री नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि एसोसिएशन किसान यूनियनों के 16 फरवरी को भारत बंद के आह्वान का भी समर्थन करेगी। अगरतलब की आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कितल हो सकती है










