नकोदर (पंजाब दैनिक न्यूज़) के. आर. एम. डी.ए.वी. कॉलेज के एन. एस. एस. विभाग एवं आर्य समाज, नकोदर के संयुक्त प्रयास से प्रिंसीपल डा. अनूप कुमार के नेतृत्व में मोहल्ला कमालपुरा के मंदिर में मेडीकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में डा. समीर और डॉ. असीम गुंबर ने अपनी सर्वोत्तम सेवाएँ प्रदान कीं और मरीजों की जाँच की। मरीजों में मोहल्ला कमालपुरा और आसपास के इलाकों के लोगों की कई स्वास्थ्यसंबंधी जांच करवाई और उन्हें दवाएं भी दी गईं। एन. एस. एस. वालंटियरों में हरप्रीत, आयुष, सानिया, तनुष्का, राखी, लुबना बट, अमनप्रीत, बलराज, ईशू और गगनदीप ने केंप में विशेष योगदान दिया। कैंप में कमालपुर के पार्षद श्रीमती किरण एवं मुहल्लावासियों ने भरपूर सहयोग दिया। आर्य समाज नकोदर की ओर से मरीजों की विभिन्न बीमारियों जैसे शूगर, बी.पी., हड्डियों, आंखों आदि से संबंधित दवाईयां दी गईं। इस कैंप में एन.एस.एस. प्रोगराम अफसर प्रो. (डॉ.) कमलजीत सिंह एवं प्रो. सीमा कौशल और आर्य समाज नकोदर को वित्त सचिव प्रो. (डॉ.) सलिल कुमार का विशेष योगदान रहा। कॉलेज ने डॉक्टरों की टीम को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया। इसकेंप में मौहल्ला कमालपुरा के निवासियों ने चिकित्सकों की सेवाओं का लाभ उठाया तथाकेंप के प्रबंधकों की सराहना की। इस अवसर पर रमेश बाँगड़, उषा रानी, एन. एस.एस. वालंटियरों के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
