नकोदर (पंजाब दैनिक न्यूज़) के.आर.एम. डी.ए.वी. कॉलेज, नकोदर के प्रिंसीपल डॉ. अनूप कुमार के नेतृत्व में नकोदर और आसपास के स्कूलों में विभिन्न बोर्डों द्वारा घोषित कक्षा 10 और 12 के टॉपर्स विद्यार्थियों के लिए आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि डी.ए.वी. कॉलेज जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर है। आजकल छात्रों के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से अनगिनत अवसर उपलब्ध हैं, जिनका लाभ उठाकर वे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विजेता विद्यार्थियों को और अधिक प्रोत्साहित करना है। इस मौके पर नरेंद्र तूर (ऑकलैंड), सुखजिंदर सिंह मुध, अंजू गुप्ता, चंचल वत्स, प्रो. (डॉ.) सलिल कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। मिदांश कुमार गुप्ता को यंग अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि नौवीं कक्षा के छात्र मिदांश ने आई.टी. क्षेत्र में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सम्मानित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि हर छात्र को आई.टी. का ज्ञान होना अनिवार्य है। भविष्य का हर शोध आई.टी. पर आधारित होगा। कार्यक्रम के इंचार्ज प्रो. सीमा कौशल और वाईस प्रिंसीपल प्रो. इंदु बत्रा ने मंच का संचालन किया और कहा कि सफल छात्र भविष्य में उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपना और अपने माता-पिता का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर कॉलेज की ओर से नकोदर और आसपास के 23 स्कूलों के 200 के करीब विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट और सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों के साथ उनके माता-पिता भी पहुंचे। उन्होंने कॉलेज द्वारा किये गये इस आयोजन की सराहना की। सफल छात्रों ने भी अपने विचार व्यक्त किये और अपनी उपलब्धियों के संबंध में कुछ सुझाव साझा किये। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की छात्रा आरजू ने गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को रिफरेशमेंट भी दी गई। इस अवसर पर एल.एम.सी सदस्य प्रेम सागर शर्मा, विपन गुप्ता, प्रमोद भारद्वाज, प्रो. विनय कुमार, मोहित चोपड़ा, नकोदर के कई गणमान्य व्यक्ति और कॉलेज के स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।