जालंधर पंजाब दैनिक न्यूज़ (मुनीष तोखी) एनसीसी कैडेटों और अन्य छात्रों के लिए भारतीय सेनाओं मे कमीशन के विभिन्न प्रकार और तैयारी के तरीके पर उत्प्रेरक सम्भाषण लवली प्रोपेशन विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया । तीन घंटें व्याख्यान में मुख्य वक्ता कर्नल विनोद जोशी कमान अधिकारी 2 पंजाब एनसीसी बटालियन ने 12वीं कक्षा से पोस्ट ग्रेजुएट तक कमीशन के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। लिखित परीक्षा और एस एस बी की विभिन्न आवश्यकताओं पर बल दिया । व्यक्तित्व विकास के लिये शैक्षणिक अकों के साथ खेलकूद, सास्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी और रचनात्मक रुचि भी होना जरूरी होता हैं। पाँच दिनों के एस एस बी में मुख्य तीन टेस्ट होते हैं जिसमे मनोविज्ञान, ग्राउड टेस्ट और इन्टरव्यू साम्मिलित होते हैं। पाँच दिनों की चयन प्रकिया को विस्तार से समझाया गया है। तीन घंटे के लेक्चर मे एनसीसी कैडेटों ने जिज्ञासा से परिपूर्ण प्रश्न पूछे जिनका प्रत्युत्तर कर्नल विनोद जोशी ने दिया। कर्नल विनोद ने सेनाओं की चुनौतियों और विभिन्न अन्य लाभ भी 650 एनसीसी कैडेटों को बताए। सम्भाषण में डा. नितिन डीन युवा बेलफेयर विंग, कैप्टन डा. कमलजीत, डा. वरुण जोशी एनसीसी प्रभारी शामिल थे । बटालियन से कार्यक्रम का संचालन सीएचएम गुरुजीत सिंह और सीएचएम प्रदीप सिंह ने सम्भाला । उत्प्रेरक व्याख्यान का समापन एससीसी गीत और भारत माता के जयघोष के साथ सम्पन्न हुआ