जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) 1st पंजाब एयर स्क्वाड्रन एनसीसी का दस दिवसीय कैम्प डीएवी इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेकनोलॉजी में जोर-शोर से चल रहा है। कैम्प में बार्डर एरिया के जूनियर विंग के 500 एनसीसी केडेट भाग ले रहे है। ग्रुप कैप्टन मनीष कुमार, कैम्प कमाडेन्ट ने बताया जूनियर केडेटों को एनसीसी पाठ्यक्रम और सैन्य जीवन सिखाया जा रहा है। कैम्प के सातवें दिन वायुसेना के दायित्व, लडाकू विमानों के प्रकार, कमीशन के तरीके पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कर्नल विनोद जोशी ने वायुसेना कैडेटों को व्याख्यान के आरम्भ में सशस्त्र बल की ट्रेनिंग पर दो वीडियो दिखाये। तदुपरांत वायुसेना के विभिन्न लडाकू, युद्धपोतक विमानों और हेलिकाप्टर पर विशेष जानकारी प्रदान की। कर्नल विनोद ने वायुसेना की विभिन्न जिम्मेदारियों पर जानकारी केडेटों के साथ सांझा की। बारहवीं कक्षा के बाद से स्नातक तक वायुसेना में विभिन्न कमीशन, उनकी लिखित परिक्षाओं, एसएसबी और मेडिकल परिक्षाओं पर जानकारी दी गई। वायुसेना कैडेटों ने रोचक सवाल पूछे जिनके जवाब मुख्य अतिथि ने दिये। उत्प्रेरक लेक्चर द्वारा कर्नल जोशी ने कैडेटों को वायुसेना और सशस्त्र बलों में अपना कैरियर बनाने के लिये प्रोत्साहित किया। व्याख्यान से ग्रुप कैप्टन मनीष, आठ ऐसोसिएट एनसीसी अफसर, वायुसेना के 10 प्रशिक्षक शामिल रहे। । समापन में एनसीसी गीत और भारत माता की जयकार के साथ सम्पन्न हुआ। कर्नल विनोद जोशी और ग्रुप कैप्टन मनीष कुमार ने वायुसेना कैडेटों के साथ भोजन किया और अपने सैन्य जीवन की रोचक घटनायें साझा की।