जालंधर (पंजाब दैनिक न्यूज़) 2 पंजाब एनसीसी बटालियन के तत्वाधान में दस दिवसीय गणतन्त्र दिवस दिल्ली का तीसरा कैम्प और वार्षिक कैम्प का डीएवी इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेकनोलॉजी में समापन हो गया। दिन रात के कैम्प में 600 एनसीसी कैडेटों ने सैन्य ट्रेनिंग और एनसीसी पाठ्यक्रम को गहनता से सीखा और उसे जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। ट्रेनिंग के नवें दिन, इंटर कम्पनी ड्रिल प्रतियोगिता कराई गई। ड्रिल प्रतियोगिता में सभी कैडेटों ने विभिन्न वर्गों में भाग लिया। कैडेटों को क्वार्टर गार्ड निरीक्षण और उसके महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। संध्याकाल में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं करायी गई और विजयी टीम और कैडेटों को पुरुस्कारों से सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सुधीर शर्मा, प्रिसिंपल, डीएवी इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेकनोलॉजी और कर्नल एम एस सचदेव, कमान अधिकारी, 2 पंजाब एनसीसी गर्ल्स बटालियन रहे, जिन्होंने दस दिवसीय एनसीसी कैम्प में सर्वोतम प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया। कैम्प के समापन सम्बोधन पर बोलते हुए कर्नल विनोद जोशी, कैम्प कमांडेंट ने कहा भविष्य में ईमानदार और जिम्मेदार नागरिक बने। व्यक्तित्व विकास, खेलकूद, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लें और अपने कौशल में नया निखार लायें। हथियार ड्रिल, फुट ड्रिल, हथियारों को खोलना-जोड़ना में उन्नति करें ताकि एनसीसी परिक्षाओं में सर्वोतम कर सकें। कैम्प कमाडेंड कर्नल जोशी ने डीएवी इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेकनोलॉजी के एएनओ, सेना प्रशिक्षकों और बटालियन हेडक्वार्टर के सिविल स्टाफ और अन्य यूनिटों से आये प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया कि राष्ट्र के भविष्य को अच्छी ट्रेनिंग देने में सफल रहें। कर्नल विनोद जोशी ने कहा गणतन्त्र दिवस दिल्ली की प्रतियोगिताओं में अधिकतम केडेटों का चयन होना हमारे लिये गौरव का विषय होगा
